गुरुवार, 13 जनवरी 2022

न्यूज़ जंक्शन

कोविड-19 डेस्क पर स्कैनिंग कराने के बाद मिलेगा प्रवेश

पूरनपुर-पीलीभीत। कोरोना महामारी को देखते हुए अब ब्लाक में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। गुरूवार को ब्लाक में कोविड-19 डेस्क पर स्केनिंग कराने के बाद ही ब्लाक में प्रवेश दिया जा रहा है।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासन अलर्ट है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी कोरोना महामारी की जांच की जा रही है। कोरोना वायरस से बचने के लिए अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी टीकाकरण किया जा रहा है। पीलीभीत में कोविड-19 के केस आने के बाद प्रशासन ने थर्मल स्कैनिंग शुरू कर दी है। कोविड-19 के डेस्क लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। गुरूवार को पूरनपुर ब्लाक में थर्मल स्कैनिंग करने को कोविड-19 डेस्क लगाया गया। ब्लाक में पहुंचने वालों को पहले स्कैनिंग करानी पड़ रही है। स्कैनिंग कराने के बाद ही लोगों को ब्लाक में जाने दिया जा रहा है। बिना थर्मल स्कैनिंग कराए किसी को भी ब्लाक में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
-------------------------------------------- 
सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा की एसडीएम से शिकायत
पूरनपुर-पीलीभीतमोहल्ले के लोगों ने दबंगों पर सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले को लेकर मोहल्ले वासियों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर जांच कराके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

पूरनपुर देहात क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल लाइन के दक्षिण में सार्वजनिक सम्पत्ति है। आरोप है कि इस पर भू-माफिया आबिद हुसैन, शमशुल हसन, शहीद हसन पुत्रगण बदलू हसन निवासी गांव शेरपुर कलां ने अवैध कब्जा कर लिया है। आरोप है कि उक्त लोग सांठ-गांठ के चलते निर्माण कार्य कराने की फिराक में है। मोहल्ले वासियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध किया। लेकिन इसके बाद भी दबंग नहीं माने। पूरे मामले को लेकर मोहल्ले वासियों ने एसडीएम रामस्वरूप को शिकायती पत्र देकर सार्वजनिक संपत्ति को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। शिकायत करने वालों में गुलाम साबिर, नफीस अहमद, इकरार, नाजिम, रिजवान, रियाज अहमद, इसरार आदि लोग उपस्थित रहे।
------------------------------------
तहसील परिसर में साफ सफाई कराने की मांग
पूरनपुर-पीलीभीत। प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर तहसील परिसर अधिवक्ता कैंपस में साफ सफाई कराने की मांग की है।

प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने अधिशासी अधिकारी को दिए पत्र में बताया है कि तहसील में अधिवक्ता विधि व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि नगरपालिका के अंतर्गत आने के बावजूद भी तहसील परिसर में साफ सफाई नहीं की जाती है। इतना ही नहीं साफ सफाई न होने से कूड़े के ढे़र जमा हो जाते है। वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए यह नगर पालिका की बड़ी चूक है। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। पत्र देने वालों में अध्यक्ष संजय सक्सेना, उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, महामंत्री संजय विश्वास समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
----------------------------------------------
बाइकों की टक्कर में दो घायल
पूरनपुर-पीलीभीत । बाइकों की टक्कर होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

माधोटांडा क्षेत्र के गांव भैरों कलां निवासी हरीशंकर की घुंघचिहाई में रिश्तेदारी है। बुधवार को वह रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। इस दौरान पूरनपुर बंडा हाईवे पर पड़ने वाले घुंघचिहाई मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में हरीशंकर और दूसरी मटैना निवासी बिहारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
--------------------------------
दुष्कर्म के आरोपी को जेल
पूरनपुर-पीलीभीत। दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है।

मोहल्ला रजागंज निवासी बबलू के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज है। पुलिस आरोपी को पिछले काफी समय से तलाश कर रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार था। चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपी बबलू को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी बबलू का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया है।
----------------------------------------
315 बोर तमंचे के साथ दो गिरफ्तार
फोटो-02 आरोपी के साथ पुलिस
पूरनपुर-पीलीभीत (एसएनबी)। गश्त के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया है।

अचार संहिता लगने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। पुलिस गश्त कर हर गतिविधियों पर नजर रख रही है। गुरूवार को चौकी प्रभारी रमनगरा रोहित कुमार पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे। इस दौरान बहद ग्राम रमनगरा, शारदा नदी किनारे दो संदिग्ध व्यक्तियों को दबोच लिया। जामा तलाशी लेने पर उक्त लोगों के पास से एक-एक 315 बोर अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मंगल सिंह उर्फ मंगा पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ग्राम रमनगरा व दूसरे ने अपना नाम गुरपेज सिंह पुत्र मिल्खा सिंह निवासी ग्राम रमनगरा थाना माधोटाडा बताया है। उक्त मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
-------------------------------------
इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस-एसएसबी समेत वन विभाग ने की संयुक्त पेट्रोलिंग
फोटो-03 चेकिंग के दौरान
हजारा-पीलीभीत। भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ातेे हुए अराजक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी निगाह रखते हुए बॉर्डर पर विशेष निगरानी करतेेे हुए आने जाने वाले लोगों की तलाशी अभियान भी चला रही है।
 
   विधानसभा चुनाव केे मद्देनजर हजारा पुलिस कंबोज नगर चौकी पुलिस सीमा पर तैनात 49वीं वाहिनी एसएसबी एवं बफर जोन संपूर्णानगर वन रेंज के संयुक्त गश्त एवं सीमा पर आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है एवं संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाह रखते हुए चौकसी बढ़ती जा रही है। इस अभियान के तहत हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा कंबोजनगर चौकी प्रभारी एसआई सुभाष यादव संपूर्णानगर वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सहित एसएसबी के जवान मौजूद रहे। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसएसबी वन विभाग व थाना हजारा पुलिस ने नेपाल से आने वाले व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की गई है।
-------------------------------------

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

महिला से डरकर भागी चकबंदी को गई टीम

महिला से डरकर भागी चकबंदी को गई टीम


पूरनपुर-पीलीभीत। चकबंदी टीम को एक महिला ने दौड़ा लिया और टीम में गए लोग मौके से बिना नापकूत किये ही भाग निकले। बताया जा रहा है कि एक जमीनी विवाद में जिलाधिकारी के आदेश पर टीम कलीनगर गयी थी। लेकिन महिला के आगे टीम की एक न चली और उसे मौके से भागना पड़ा। प्रशासनिक कर्मचारियों को दौड़ाये जाने का मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

कलीनगर के वार्ड संख्या 02 में गंगाराम शर्मा गाटा संख्या 192 भूमि पर काबिज हैं। जमीन चकबंदी में लगी हुई है। वही के रहने वाले पप्पू व पत्नी माधुरी ने दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा कर लिया। आरोपियों ने खेत में खड़ा चारा भी काट लिया। विरोध करने पर महिला गाली गलौज को जान से मारने की धमकी दे रही है। मामले की शिकायत जिलाधिकारी पुलकित खरे से की गई। डीएम के आदेश पर सोमवार चकबंदी कानूनगो जयसिंह, लेखपाल तुषार, कलीनगर कानूनगो लालाराम, लेखपाल पुनीत यादव मौके पर पहुंचे। जमीन की पैमाइश की तो मौके पर लगभग डेढ़ बीघा कम हैं। टीम ने महिला द्वारा कब्जाई जमीन पर पैमाइश करने का प्रयाय किया तो जरीब छीन कर फेंक दी। टीम के विरोध करने पर उनके साथ जमकर गाली-गलौज की। इस पर घबराई टीम बैरंग वापस लौट गई। इतना ही नहीं महिला ने दबंगई के बल पर खेत स्वामी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। तहसीलदार राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

--------


विद्युत डिवीजन के विवादित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

विद्युत डिवीजन के विवादित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर की गई कार्रवाई

पूरनपुर-पीलीभीत। अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विद्युत विभाग में हड़कम्प मच गया था। पूरे मामले को लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया। लेकिन कार्रवाई न होने से माधोटांडा एसडीओ ने ठेकेदार के खिलाफ थाना गजरौला में तहरीर देकर कार्रवाई करने की बात कही है।

करीब एक हफ्ते पूर्व सोशल मीडिया पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता था कि सरदारों से अवैध वसूली की जा रही है। पूरा मामला गांव नवदिया व सुल्तानपुर का है, एक फार्म पर विद्युत विभाग की टीम को रूपये को लेकर लेन देन करते हुए देखा गया है। वायरल वीडियो में व्यक्ति अपने आप को राजस्व विभाग एवं विद्युत विभाग का बता रहा है। इसके साथ ही व्यक्ति ने वायरल वीडिओ में विद्युत डिवीजन के ठेकेदार सद्दीक खां का नाम लिया है। मै0 बरकाती एसो0 का प्रो0 सद्दीक खां है, जिसका कार्य करने के लिए एल0वाई निर्गित की गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि उक्त ठेकेदार ने ही टीम को अवैध वसूली करने के लिए भेजा था। पूरे मामले को लेकर 11 जनवरी को मै0 बरकाती एसो0 के दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। साथ ही अधिशासी अभियंता को भी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन अभी तक ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसको लेकर माधोटांडा के एसडीओ गया सिंह ने थाना गजरौला में तहरीर देकर उक्त ठेकेदार व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

इंसेट-

भाजपा विधायक के घर चक्कर काट रहा ठेकेदार

विद्युत डिवीजन के ठेकेदार पर गाज गिरते ही अब ठेकेदार विधायक के घर चक्कर काट रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडिओ को लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश हुए है। कार्रवाई अमल में न लाई जाने से माधोटांडा के एसडीओ ने थाना गजरौला में तहरीर दी। अपने आप को फंसता देख अब ठेकेदार सद्दीक खां विधायक बाबूराम पासवान की शरण में है। इससे साफ जाहिर होता है कि उक्त ठेकेदार सद्दीक खां की पूरे मामले में भागीदारी है। पहले भी ठेकेदार लगातार विवादों में रहा हैं। 

-----------------------------------------


एंटी रेबीज न होने पर मरीजों ने किया प्रदर्शन

एंटी रेबीज न होने पर मरीजों ने किया प्रदर्शन

पूरनपुर-पीलीभीत। सीएचसी मे एंटी रेबीज वैक्सीन न मिलने पर रोगियों ने जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा काटा। मरीजों का कहना है कि पिछले एक दस दिन से वैक्सीन समाप्त होने के चलते रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 


सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग सीएचसी पर एंटीरेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें वैक्सीन समाप्त होने की बात बताई। आक्रोशित रोगियों ने जमकर प्रदर्शन किया। रोगियों का कहना था कि पिछले 06 जनवरी से अस्पताल में कुत्ते के काटने के इंजेक्शन नहीं लग पा रहे हैं। इसके चलते रोगियों की जान को खतरा बना हुआ है। बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद भी सीएचसी पर एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। रोगियों ने इस समस्या को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि एंटी रेबीज न होने का बहाना बनाकर चिकित्सक उन्हें लौटा देते है। पिछले कई दिनों से ऐसा चल रहा है लेकिन अभी तक सीएचसी में एंटी रेबीज उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके चलते लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन करने वालों में उपेन्द्र निवासी घुंघचिहाई, मुनीश कुमार निवासीबानगांव, उत्तम निवासी कढ़ैया कनपारा, अंश प्रताप निवासी शिवनगर, मानव निवासी ढक्का चांट शामिल रहे।

------------------------------------


रेलवे ठेकेदार पर सामाजिक वनाधिकारी ने लगाया दो लाख का जुर्माना

रेलवे ठेकेदार पर सामाजिक वनाधिकारी ने लगाया दो लाख का जुर्माना

पूरनपुर-पीलीभीत। सामाजिक वानिकी ने रेलवे ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए दो लाख का जुर्माना लगाया है। ठेकेदार पर हरे पेड़ कटान को लेकर कार्रवाई की गई हैं।


मैलानी से पीलीभीत तक बड़ी लाइन का कार्य प्रगति पर है, कार्य तेजी से किया जा रहा है। लेकिन इस बीच शाहगढ़ व हरदोई ब्रांच नहर के मध्य में आने वाले सरकारी पेड़ के काटने पर क्षेत्रीय वनाधिकारी मोहम्मद अय्यूब ने रेलवे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लाख का जुर्माना लगाया है। मैलानी से पीलीभीत के लिए बिछाई जा रही बड़ी लाइन का काम ठेकेदार अनुज अवस्थी की फर्म कर रही हैं। सामाजिक वानिकी रेंज अधिकारी ने रामायण इंस्ट्रा कंस्ट्रक्शन गोमती नगर लखनऊ फर्म को अवैध तरीके से पेड़ कटान में दोषी मानते हुए कार्रवाई अमल में लायी हैं। रेलवे ठेकेदार ने शाहगढ़ व हरदोई ब्रांच नहर के मध्य आने वाले शीशम व सेमल समेत चार पेड़ कटवा लिये थे।। सूचना पर सामाजिक वानिकी के क्षेत्रीए वनाधिकारी मोहम्मद अय्यूब ने टीम के साथ मौका मुआयाना किया और जुर्माने की कार्रवाई कर दी। चार पेड़ कटवाले की पुष्टी हुई हैं।

---------------------------------------------


पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर रफ्तार पकड़ रहा काम

पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर रफ्तार पकड़ रहा काम

रात दिन कार्य कर रहे कर्मचारी

पूरनपुर-पीलीभीत। ब्रांडगेज का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। दिन हो या रात काम किसी तरह अंतिम चरण तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसके लिए कर्मचारी रात में भी कार्य कर रहे है।


मैलानी से लेकर पीलीभीत तक बड़ी लाइन का कार्य प्रगति पर है, कार्य को तेजी से कराया जा रहा है। ठेकेदार के नेतृत्व कार्य में कर रहे मजदूर रूकने का नाम नहीं ले रहे है। मजदूर रात में भी कार्य को नहीं छोड़ रहे है। इसका सीधा साधा उदाहरण पूरनपुर स्टेशन पर रात में कार्य कर रहे मजदूरों से लगाया जा सकता है। तीन साल से बन रही बड़ी लाइन अभी तक तैयार नहीं हो सकी है, वहीं लोग बड़ी बेसब्री से बड़ी लाइन पर ट्रेनो को दौड़ता देखना चाहते है। इसलिए कार्य को तेजी से कराया जा रहा है। पूरनपुर में रेलवे प्लेटफार्म जल्द तैयार हो जाये इसके लिए मजदूर आराम करने का नाम नहीं ले रहे हैं। बजरी, सीमेंट, के कार्य हों या अन्य कार्य भी तेजी से चल रहे है। वहीं रात्रि में भी मजदूर फावड़े से कार्य करते नजर आये जो इस बात का सबूत है कि ब्रांडगेज प्लेटफार्म सहित सभी कार्यों को किसी तरह अंतिम चरण में पहुंचाया जाये। इस लिए मजदूर दिन रात एक किये हुए हैं।

--------------------------------------

दुकान में घुसकर बंदर ने मचाया आतंक, तोड़-फोड़

दुकान में घुसकर बंदर ने मचाया आतंक, तोड़-फोड़

पूरनपुर-पीलीभीत  एक बंदर ने नाई की दुकान में धुसकर जमकर आंतक मचाया। यह देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। वन विभाग को इसकी सूचना दी गइ्र तो कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद लोगों ने किसी तरह शोर शराबा मचाकर बंदर को भगाया।


बंदरों के आतंक से गली मोहल्लों में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। स्थिति यह है कि कब हमलावर हो जायें कोई पता नहीं स्थानीय लोगों ने घर के बाहर और छत पर जाना बंद कर दिया है। लोग बच्चों को घर से बाहर नहीं खेलने तक नहीं दे रहे हैं। वहीं लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कलीनगर की मेन बाजार में बंदरों के आतंक की वजह से लोगों की जान पर बन आई है। ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन कोई नई घटना घटती न हो। यहां पर तो बंदरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बच्चे बाहर निकलने से घबराने लगे हैं। वहीं, बंदर घर के अंदर तक घुसकर हमला बोल रहे हैं। एक बंदर ने नाई की दुकान में घुसकर जमकर उत्पाद मचाया और दुकान का शीशा, डिश तोड़ दिया। इसके बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी इस समस्या को इतना हल्के में ले रहे हैं कि पांच महीने से बंदर पकड़ने के लिए उन्होंने कोई अभियान नहीं चलाया है। वहीं नगर के लोगों का कहना है कि बंदरों को पकड़ने के लिए कई बार लिखित शिकायत अधिकारियों से की गई और बंदर पकड़ने को लेकर अभियान चलाने की भी मांग की है।

-----------------------------------------------


भू-माफियाओं ने पेड़ काटकर पाट दी पीडब्ल्यूडी की जमीन

भू-माफियाओं ने पेड़ काटकर पाट दी पीडब्ल्यूडी की जमीन

पूरनपुर-पीलीभीत। शेरपुर रोड पर भू-माफियाओं को किसी का कोई खौफ नहीं है। नियम कायदे कानून ताक पर रखकर बिना रोक-टोक हरे पेड़ों का सफाया हो रहा हैं।


भू-माफियाओं व प्रशासन की मिलीभगत से जमकर अवैध प्लाटिंग करने में लगे हुए है, लेकिन अधिकारी मौन है। इसके चलते भू-माफियाओं के हौसले बुलंद है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के शेरपुर रोड अपोलो ब्रिक फील्ड के पास सामाजिक वानिकी क्षेत्र के हरे भरे पेड़ों को काट कर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा कर लिया। सरकार हर वर्ष वृक्षारोपण को लेकर करोड़ो रूपये खर्च करती है। लेकिन भू-माफियाओं और वनकर्मियों की मिलीभगत के चलते नष्ट कर मिट्टी पाटने का काम किया जा रहा है। एक ओर रोड किनारे हरियाली को नुकसान पहचाया जा रहा है तो वहीं वनविभाग भू-माफियाओं से तालमेल बना बैठा है। पूरे मामले में भू-माफिया पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा जमा चुके हैं और अधिकारियों व वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारियों के संरक्षण में ही भू-माफियां कब्जा करने में जुटे है।

--------------------------------------------

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

रॉयल्टी न होने के बावजूद खनन माफिया कर रहे मिट्टी का व्यवसाय

रॉयल्टी न होने के बावजूद खनन माफिया कर रहे मिट्टी का व्यवसाय

पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा अवैध खनन का कारोबार

पूरनपुर-पीलीभीत। जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद भी अधिकारी कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। तहसील कलीनगर क्षेत्र की दिन हो या रात खनन माफिया बिना रोक-टोक मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं। भू-माफिया हों या खनन माफिया सभी के हौसले बुलंद है। 


तहसील पूरनपुर हो या चाहे तहसील कलीनगर क्षेत्र में खनन माफिया नियम कानूनों की खज्जियां उठा रहे हैं, मिट्टी का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। दोनों तहसील क्षेत्रों के अंतर्गत तीन थाने और एक कोतवाली क्षेत्र आता है और तीनों चारों थानों के अंतर्गत लगभग दर्जन भर पुलिस चौकियां है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बन रही है। रॉयल्टी की जानकारी तहसील में किसी जिम्मेदार अधिकारियों के पास नहीं है। सबसे मजे की बात तो यह है एसडीएम हो या तहसीलदार कोई भी बोलने को तैयार नहीं हैं। इससे क्या अंदाजा लगाया जाये कि खनन कर रहे लोगों के पास मिट्टी खनन की रॉयल्टी किस जगह की है और कितनी मिट्टी किसके खेत से उठाना है। यह बता नहीं चल रहा कि आखिर मिट्टी किस प्लाट या खेत तालाब का पटान होना है। अधिकारियों तक कोई जानकारी है ही नहीं या फिर जानबूझकर मौन धारण किया जा रहा हैं। यही हाल है तहसील कलीनगर का, सुबह से शाम तक सैकड़ों की संख्या में मिट्टी ट्रालियां रोड पर चलती दिखाई देंगी। लेकिन कोई अधिकारी सच बताने को तैयार नहीं है। जानकारी या बात करने पर गोलगोल जवाब देना फितरत में सुमार हो चुका है। लेकिन यह बात तो सच है कि मामला शक के दायरे से भी बाहर नहीं है जब तक पटे हुए खेत खलिहान, तालाब और क्षेत्र में हो रही प्लाटिंग को लेकर मिट्टी भराव जोरों पर है। अवैध खनन की अनदेखी कुछ तो वयां कर रही है। अधिकारियों की मिलीभगत से राजस्व को चूना बड़े पैमाने पर लग रहा है।

----------------------------------------------


स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रूपये

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रूपये

पूरनपुर-पीलीभीत। पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग व विजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ितों को संतुष्ट करने के लिए फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और आईकार्ड भी बनाकर दे डाला। हालांकि कुछ दिन बाद जब लोगों ने खोजबीन की तो जालसाजी का पता लगा। पीड़ितों के रुपये वापस मांगने पर जालसाजों ने उन्हे धमका दिया। पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने का आश्वशन दिया है। लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर नजर आ रहे है।


थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम लोहरपुरा के रहने वाले ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग व बिजली विभाग में नौकरी दिलाने का का झांसा देकर 12 लाख रुपए जालसाज ने ले लिए गए और बाद में ना तो उनको नौकरी ही मिली और ना ही जालसाजओ ने उनके रुपए वापस किए। इसको लेकर पीड़ितों ने पहले तो पीलीभीत पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद पीड़ितों ने धारा 156-3 के तहत न्यायालय से आदेश कराके 6 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और साथ ही जालसाज ने शिकायतकर्ता रामपाल को फोन पर धमकियां भी दी हैं। पुलिस के कार्रवाई न करने से जालसाजओं के हौसले बुलंद हैं आए दिन पीलीभीत में किसी न किसी को शिकार बनाते रहते है। अभी हाल ही में इनके द्वारा दो लोगों से भी ठगी का मामला सामने आया थां इसमें पुलिस ने मुकदमा लिख कर कार्यवाही करने की बात की थी। लेकिन आरोपी जालसाजी के खिलाफ पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर सकी। इसके चलते जालसाजी ने माधोटांडा क्षेत्र के रहने वाले 6 लोगों से नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी की है।

----------------------------------------


वैलेंटाइन-डेः समाजसेवी ने शहीदो को अर्पित की पुष्पांजलि

वैलेंटाइन-डेः समाजसेवी ने शहीदो को अर्पित की पुष्पांजलि

पूरनपुर-पीलीभीत। रविवार को समाजसेवी ने वैलेंटाइन-डे को देश प्रेम दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके परिजनों को दोशाला औढ़ाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किये।


पूरनपुर के गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने वैलेंटाइन-डे को देश प्रेम दिवस के रुप में मनाया। उन्होंने सर्वप्रथम शहीद सुरेंद्र सिंह लवाणा को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धाजंलि अर्पित की और उसके बाद उनकी पत्नी श्रीमती गुरमीत कौर को दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद वह शहीद स्मारक मुजफ्फरनगर व कारगिल शहीद सुरेन्द्र सिंह लवाणा स्मृति पार्क गए और पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद नत्थूलाल व माखनलाल के परिजनों विद्यावती देवी, रामेश्वर दयाल, विपिन गुप्ता को भी दोशाला ओढ़ाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया व उनका आशीर्वाद भी लिया। मुजफ्फरनगर में शहीदों के परिजन बदहाली में जीवन यापन कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने खेद जताया हैं।

----------------------------------------------


न्यूज़ जंक्शन

कोविड-19 डेस्क पर स्कैनिंग कराने के बाद मिलेगा प्रवेश पूरनपुर-पीलीभीत। कोरोना महामारी को देखते हुए अब ब्लाक में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। गुर...